2,352 total views, 4 views today
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र डा0 नीलेश आनन्द भरणे महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था व सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने के अभियान को सफल बनाने हेतु अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था पहल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पंकज भट्ट के निर्देशन में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक द्वारा क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान पशु जो कि रात्रि में चलते वाहनों के सामने अचानक आने के कारण किसी प्रकार की दुघर्टना न हो, बेजुबान पशुओं के गले पर लगातार रिफ्लैक्टर की पट्टी लगाये जा रहे हैं।
रिफ्लैक्टर लगाये गये
इसी क्रम में आज दिनॉक- 14.10.2021 को चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में घूम रहे गायों के सींग में रिफ्लैक्टर लगाये गये। इस पहल से रेडियम की चमक एवं चालक की सतर्कता से वाहन दुर्घटना में कमी के साथ बेजुबान पशुओं की जान भी बच पायेगी।
साथ ही सभी चालकों से निर्धारित गति से ही वाहन चलाने की अपील की है। जनपद पुलिस दुर्घटनाओं के अंकुश/सुगम यातायात के प्रयास में जुटी है।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)