अल्मोड़ा: ओमिक्रोन से बचाव हेतु ,एस0,एस0पी0 अल्मोड़ा ने सभी थाना प्रभारियों को जागरूकता अभियान चलाने के दिये निर्देश

डॉ0 मन्जूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने कोविड-19 के नए वैरिएंट Omicron के नियंत्रण हेतु भारत सरकार व उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी/थाना/चौकी एवं समस्त शाखा प्रभारियों को बचाव हेतु कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार अपनाकर खुद एवं अपने अधीनस्थों को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।      

थाना प्रभारियों को एसओपी के अनुरूप व्यवस्था बनाने  के निर्देश दिए गए

      क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को एसओपी के अनुरूप व्यवस्था बनाने  के निर्देश दिए गए हैं।
     थाना/चौकी स्तर पर आम जन-मानस को सतर्क व जागरूक करने के लिए मुख्य चौराहों भीड़भाड़ वाले स्थानों में सरकारी वाहनों में लाउडस्पीकर के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किए जाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा की जनपदवासियों से अपील

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट Omicron से बचाव हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन अवश्य करें। सतर्कता और सावधानी रखी जानी आवश्यक है। इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाकर जनपद स्तर पर लगातार सभी को जागरूक किया जाएगा। जागरूकता अभियान को  सफल बनाने हेतु सहयोग करें। सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थल, बाजार, बस स्टैंड, मंडी, शापिंग माल व अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहने, हाथों को सैनिटाइज करें और सुरक्षित रहें। दो गज की दूरी का पालन करें।  ठंड के मौसम में अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनायें, अपने हाथों को बार-बार धोएं, तथा अपने परिवेश को स्वच्छ रखें, अपने व अपने परिवार एवं जाड़ों के मौसम में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
   निर्देशों का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है, हम अपने सामान्य जीवन में नियमों का पालन करेगें तो हम इस महामारी से अपने एवं इस समाज को बचा पायेगें। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती तथा आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।