September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 13 वां ‘राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन’ में डॉ. कीर्तिबल्लभ शक्ता को मिलेगा शेर सिंह बिष्ट’ ‘अनपढ़’ कुमाऊँनी कविता पुरूस्कार

अल्मोड़ा: डॉ. कीर्तिबल्लभ शक्ता को  कुमाऊँनी साहित्य में इस वर्ष का (  2021) ‘शेर सिंह बिष्ट’ ‘अनपढ़’ कुमाऊँनी कविता पुरूस्कार दिया जाएगा । चयन समिति द्वारा काफी विचार विमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया गया है । 

कुमाऊं के प्रसिद्ध न्यायकारी देवता गोलज्यू पर ‘न्यायमूर्ति गोरल’ (2016 ई. ) नामक कुमाउनी महाकाव्य भी प्रकाशित हुई हैं

डॉ. कीर्तिबल्लभ शक्टा  का जन्म 02 जून 1954 को चंपावत जिले के खर्ककार्की गाँव में  हुआ था । डॉ. कीर्तिबल्लभ शक्टा कुमाउनी में गद्य व पद्य में लेखक है । सेवीनिवृत्त संस्कृत शिक्षक डॉ. शक्टा की कुमाउनी में ‘राष्ट्र सिपै पहरू’ नाटक की किताब और कुमाऊं के प्रसिद्ध न्यायकारी देवता गोलज्यू पर ‘न्यायमूर्ति गोरल’ (2016 ई. ) नामक कुमाउनी महाकाव्य भी प्रकाशित हुई हैं।

13 वां ‘राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन’ में दिया जाएगा पुरूस्कार

समिति सचिव व ‘पहरू’. संपादक डॉ. हयात सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. कीर्तिबल्लभ शक्टा को यह पुरस्कार ‘कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति’ कसारदेवी, अल्मोड़ा व ‘पहरू’ कुमाऊँनी मासिक पत्रिका द्वारा आगामी 25, 26, 27 दिसम्बर 2021 को बागेश्वर में आयोजित होने वाले तीन दिनी 13 वां ‘राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन’ में दिया जाएगा। पुरस्कार के रूप में उन्हें पांच हजार एक सौ रू. की नकद धनराशि, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

error: Content is protected !!