अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के युवक की बस में सफर के दौरान खिड़की से टकराने से मौत हो गई थी।
पिता ने दी तहरीर
इस मामले में चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। मृतक के पिता ने तहरीर दी है। बताया कि गुरुवार को देहरादून जा रही परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 टीए 4243 को चालक तेज गति और लापरवाही से चला रहा था। इस लापरवाही में जोर का झटका लगने से उनके बेटे के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसे में युवक की मौत
दरअसल 21 वर्षीय छात्र रोहित रावत गुरूवार को परिवहन निगम की बस में बैठकर प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहा था। तभी उल्टी करने के दौरान युवक ने सिर खिड़की से बाहर निकाला। एक मोड़ पर बस के जोरदार झटके से उसका सिर शीशे और बस में लगे लोहे के एंगल से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक की मौत हो गई।