अल्मोड़ा: भूमि विवाद मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया घर से निकालने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एनटीडी स्थित बल्टावाड़ी में भूमि विवाद से जुड़ा मामला सामने आया है। जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जबरन घर से निकालने का आरोप लगाया है।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जयदीप मित्रा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसने 2016 में एक व्यक्ति से बल्टावड़ी में भूमि खरीदी थी। जिनसे उन्होंने जमीन खरीदी थी, बीते साल उनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जब हम बीते 9 अगस्त को बंगलुरु से अल्मोड़ा पहुंचे तो रात के समय कुछ लोग उनके घर पर आए और जबरन उनसे कमरे से बाहर निकलने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। वही बीते शनिवार को जब वह बाजार से लौटे तो कुछ लोग बल पूर्वक उनके भवन में घुस गए और सामान बाहर निकालने लगे। जिस पर उनके द्वारा थाना प्रभारी को रिपोर्ट देनी चाही तो उन्होंने न्यायालय के आदेश में रुकने को कह दिया। इस मामले में अब शिकायतकर्ता ने मामले की पूरी तरह से  मांग करने को कहा है।

मामले की जांच शुरू-

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।