अल्मोड़ा में महिला जिला अस्पताल व बेस अस्पताल में डीएम वंदना ने चिकित्साधिकारियों की बैठक ली। जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा की। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला महिला अस्पताल और बेस अस्पताल की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और ओपीडी रजिस्टर, रेफर किए गए मामले समेत अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया।
बेहतर चिकत्सकीय सेवाएं मुहैया कराने के करें प्रयास
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के मरीजों को रेफर न किया जाए। उपलब्ध संसाधनों से ही बेहतर चिकत्सकीय सेवाएं मुहैया कराने के प्रयास करें।
मरीजों के रेफर मामले की करें समीक्षा- डीएम
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि रेफर किए गए मामलों की समीक्षा कर रेफर किए गए प्रकरण में संबंधित डॉक्टर से कारण स्पष्ट कराते हुए रिपोर्ट डीएम को भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यदि 108 एंबुलेंस किसी कारणवश समय पर उपलब्ध न हो तो अस्पताल की एंबुलेंस का उपयोग करने में कोताही न बरती जाए।
लोगों के साथ शालीनता के साथ करें व्यवहार
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों से शालीनता के साथ व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त डॉक्टरों की समय-समय पर काउंसलिंग भी की जाए।
मौजूद रहे
यहां सीएमओ डॉ.आरसी पंत समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।