अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ग्रामसभा बाबुरियानायल के गांवों गौनाप, बिटलिया, मल्लछाना और बाबुरियानायल में पिछले एक साल से बिजली के बिल लेने के लिए कोई भी विद्युत विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा है। यह ग्रामसभा मुख्य सड़क से 10 किलोमीटर की दूरी पर है और वहां तक केवल पैदल मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है।
एक साल का बिल एक साथ काटा जाएगा, तो भुगतान करना होगा मुश्किल, बढ़ेगा आर्थिक बोझ
जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ रहीं हैं। जानकारी के अनुसार इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग को इस समस्या की सूचना दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बताया कि जब भी उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। विभाग की इस उदासीनता के कारण ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है, क्योंकि एक साल का बिल जब एक साथ आएगा, तो उसे चुकाना उनके लिए मुश्किल हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर बिल जमा नहीं किया गया, तो विभाग उन्हें अधिक जुर्माने का नोटिस भी भेज सकता है।
समस्या के समाधान की मांग
जिस पर इस मामले में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द बिजली के बिलों की नियमितता बहाल हो और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।