पेट्रोल डीजल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । इससे आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है | जिसके बाद अब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हुई वृद्धि को देखते हुए टैक्सी यूनियन माल रोड़ अल्मोड़ा टैक्सियों का किराया 20 प्रतिशत बढ़ाने जा रहा है।
महंगा हो सकता है सफर-
इसके लिए यूनियन जल्द बैठक कर किराये वृद्धि का प्रस्ताव पारित कर आरटीओ को भेजेगा। इसके बाद बढ़ा हुआ किराया लागू हो जाएगा। किराये बढ़ने पर विभिन्न रूटों पर सफर महंगा हो जाएगा। इससे आम जनता के जेब पर भारी असर पड़ सकता है | जिसमें
वर्तमान किराया- वृद्धि के बाद संभावित किराया
अल्मोड़ा से हल्द्वानी-350-450
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़-500-600
अल्मोड़ा-बागेश्वर-250-300
अल्मोड़ा-सोमेश्वर-100-120
अल्मोड़ा-गरुड़-250-300