अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के साथ लगातार बारिश हो रहीं हैं। लगातार हो रहीं बारिश जहाँ परेशानियां बढ़ा रहीं हैं, वहीं इससे होने वाले नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है।
इतनी ग्रामीण सड़कें बंद
लगातार हो रहीं बारिश का असर यातायात में भी पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रहीं बारिश से जिले के दो स्टेट हाईवे सिमलखेत-काफलीखान-भनोली और खैरना-रानीखेत-रामनगर सड़क पर यातायात बाधित है। इसके अलावा जिले के 17 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। ग्रामीणों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। आज भी सुबह से लगातार बारिश हो रहीं हैं।