पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता पर मंहगाई का एक ओर बोझ बढ़ गया है। शनिवार को उत्तराखंड रोडवेज डिपो में यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ा। अब अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सफर में यात्रियों को 40 रुपया अधिक खर्च कर 210 रुपये देने होगें। जबकि इससे पहले हल्द्वानी पहुंचने में यात्रियों को मात्र 170 रुपये खर्च करने पड़ते थे। हालांकि टैक्सी समेत केएमओयू बसों में शनिवार को किराया नहीं बढ़ाया गया। लेकिन जल्द केएमओयू बसों में भी किराया बढ़ाने की तैयारी है।
राज्य परिवहन प्राधिकरण ने सार्वजनिक परिवहन किराया दरों में इजाफा कर दिया है
राज्य परिवहन प्राधिकरण ने सार्वजनिक परिवहन किराया दरों में इजाफा कर दिया है। उत्तराखंड रोडवेज डिपो में शनिवार से बढ़ी हुई दरों पर यात्रियों को यात्रा करनी पड़ी। जिससे पहले से मंहगाई से तस्त्र जनता के ऊपर और आर्थिक बोझ बढ़ गया है। रोडवेज बसों में किराया बढ़ने से खासकर कम आय वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल अल्मोड़ा से ही रोडवेज की 20 सेवाओं का संचालन किया जाता है। हर रोज सैकड़ो यात्री रोडवेज की बसों से दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, चड़ीगढ़ समेत कई स्थानों की यात्रा करते है। लेकिन ऐसे में अब किराया बढ़ने से आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई है। हर जगह के लिए 50 से 100 रुपये तक अधिक खर्च करनें होगें। विजय तिवारी, एआरएम अल्मोड़ा का कहना है कि अल्मोड़ा से रोडवेज बसों में शनिवार से बढ़ा हुआ किराया लिया गया।
रोडवेज डिपो में अल्मोड़ा से इन मार्गों में पहले और अब का किराया
किराया
पहले अब
अल्मोड़ा से हल्द्वानी 170 210
अल्मोड़ा से चढ़ीगढ़ 845 955
अल्मोड़ा से हरिद्वार 510 605
अल्मोड़ा से दिल्ली 550 600
अल्मोड़ा से देहरादून 610 705
अल्मोड़ा से बागेश्वर 150 180
अल्मोड़ा से गुड़गांव 590 640
अल्मोड़ा से लखनऊ 619 660