अल्मोड़ा: बंदरों का बढ़ता आतंक, छोटे बच्चों और बुजुर्गो पर कर रहे ज्यादा हमलें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत है। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में भी बंदरों का काफी आतंक बना हुआ है ।

बंदरों का बढ़ता आतंक

जिससे यहां आने वाले मरीजों पर बंदर हमला कर उन्हें काट रहे हैं। बंदर खास कर छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को अधिक निशाना बना रहे हैं। अस्पताल में बढ़ी संख्या में मरीजों का झुंड बैठा रहता है। जिससे लोगों में भी दहशत बनी हुई है। इस संबंध में ध्रुव सिंह मर्तोलिया, डीएफओ, अल्मोड़ा वन प्रभाग, अल्मोड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भी बंदरों को पकड़ने के लिए वन क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। बंदरों को शीघ्र पकड़ा जाएगा।