अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोशल मीडिया WhatsApp group के माध्यम से एक सूचना प्रसारित हो रही थी। जिसमें बताया कि दिनांक 11.09.2024 को गणेश महोत्सव के दौरान चौखुटिया की एक ज्वैलर्स दुकान में कार्यरत शहनाज मलिक निवासी चांदीखेत ने दुकान के सामने रोडवेज के निकट अपनी साइकिल को बिना लॉक लगाएं पार्क किया था, जिसे कोई उठाकर ले गया।
सीसीटीवी में दिखी घटना
दिनांक 14.09.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना चौखुटिया पुलिस के संज्ञान में आई। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चंद्र कापड़ी द्वारा चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल वीरेंद्र पाल सिंह, होमगार्ड कान्हा को साइकिल की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें साइकिल ले जाते हुए दिखाई दे रहे नाबालिग बालक के बारे में जानकारी जुटाई गयी।
पुलिस का जताया आभार
जिसके बाद परिजनों को थाने बुलाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना से अवगत कराया गया, नाबालिग शौक से चलाने के उद्देश्य से साइकिल ले गया था। परिजनों द्वारा उनके नाबालिग पुत्र ने जो साइकिल ली थी उसको सुपुर्द किया। साइकिल स्वामी द्वारा उपरोक्त मामले में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाही गई, जिसे लिखित रूप में दिया गया। साइकिल मिलने पर पुलिस का आभार जताया।