1,120 total views, 2 views today
अल्मोड़ा के यशराज ने सेना में अफसर बनकर प्रदेश समेत जिले का मान बढ़ाया है । बता दें कि यशराज के पिता भी सेना में कैप्टन रह चुके हैं ।
सोमेश्वर निवासी यशराज सिंह खराई बने सेना में अफसर
अल्मोड़ा के सोमेश्वर निवासी यशराज सिंह खड़ाई सेना में अफसर बन गए हैं । यशराज के पिता मदन सिंह खड़ाई सेना से रिटायर्ड कैप्टन है । उनकी माता का नाम उमा देवी है। वे मूल रूप से बजेल रनमन निवासी है । उनकी प्रारंभिक शिक्षा दरमिया आनंद वैली सोमेश्वर से संपन्न हुई है और हाईस्कूल की जम्मू कश्मीर और इंटरमीडिएट देहरादून से संपन्न हुई है ।उनकी बड़ी बहन रजनीं खराई सोमेश्वर कॉलेज पहली अध्यक्ष रह चुकी हैं । यशराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है ।

More Stories
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन
अल्मोड़ा: पहल प्रीमियर लीग: जीआईसी डाईनामोस और विक्टोरिया क्लब के बीच हुआ फाइनल मुकाबला