अल्मोड़ा: बाजार में भटक रही थी मासूम बच्ची, पुलिस ने सकुशल परिजनों को लौटाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में तीन साल की एक छोटी बच्ची अल्मोड़ा बाजार में भटक रहीं थीं।

पुलिस टीम का जताया आभार

जिसे एक युवक रजत माहेश्वरी ने कोतवाली अल्मोड़ा पहुंचाया और पुलिस टीम को बच्ची के बाजार में मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद कोतवाली अल्मोड़ा में नियुक्त महिला कानि0 मोनिका और महिला होमगार्ड ओशिन ने बच्ची को साथ लेकर बाजार में उसके परिजनों के बारे ढूंढ खोज शुरु की। अथक प्रयास और जानकारी जुटाने के बाद पुलिस टीम ने उसके परिजनों के बारे मे पता लगाया। बच्ची को नियाजगंज  निवासी उसकी मां के सुपुर्द किया।