अल्मोड़ा: निर्वाचन व्यय पंजिका का किया गया निरीक्षण

अल्मोड़ा में कलक्ट्रेट सभागार में व्यय प्रेक्षक राम किशन केडिया ने विधानसभा चुनाव के तहत प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय पंजिका का निरीक्षण किया।

इन संबंधों में ली जानकारी-

प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय लेखा व रखरखाव की जानकारी दी। कलक्ट्रेट में व्यय प्रेक्षक राम किशन केडिया ने अल्मोड़ा, सोमेश्वर और जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के व्यय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए सहयोग करें। व्यय प्रेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशी और उनके चुनाव अभिकर्ताओं को व्यय लेखा और उसके रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई।

यह लोग रहे मौजूद-

इस मौके पर प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता समेत तीनों विधानसभाओं के आरओ आदि मौजूद रहे।