अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को एसएसबी मुख्यालय दिल्ली के महानिरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा निरीक्षण किया।
कार्मिकों की समस्याओं व सुझावों पर की चर्चा
जिस पर क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक ने सैनिक सम्मेलन के माध्यम से जवानों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। जवानों से स्वास्थ्य का ध्यान रखने व अपने कार्य के प्रति ईमानदारी रखने की सलाह दी। साथ ही मोटे अनाज (श्री अन्न) के उपयोग व साइबर अपराध व हनी ट्रैप से संबंधित जानकारी दी। वहीं, उन्होंने पौधरोपण के बाद कैंप एरिया का भी भ्रमण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जवानों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
रहें मौजूद
इस मौके पर क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सनवाल, सहायक कमांडेंट फूल सिंह मीणा समेत अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।