अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 19 स्टेटिक सर्विलांस टीमों को जनपद की सीमाओं में नियुक्त कर वाहनों व संदिग्धों की सतत चैकिंग के दिए गये निर्देश

डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो का पालन व चुनाव को पारदर्शी बनाने एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बैरियर, चेक पोस्ट पर प्रभावी चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके क्रम में अल्मोड़ा पुलिस तथा उड़नदस्ता टीम द्वारा सघन चैकिंग कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

19 स्टैटिक सर्विलांस टीमों को जनपद की सीमाओं में नियुक्त कर वाहन के चैक करने के निर्देश दिए गए

     एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चुनाव को और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पांडुवाखाल,खीड़ा,द्वाराहाट तिराहा, मोहन, देघाट, मर्चुला, भतरौजखान,जैनल पुल, खैरना, कौशानी बॉर्डर,कनगाड़छीना, काकड़ीघाट,लोधिया बैरियर, पांडेखोला तिराहा,क्वारब, मोरनौला,शहरफाटक,पनार, तथा शेराघाट कुल 19 स्टैटिक सर्विलांस टीमों को जनपद की सीमाओं में नियुक्त कर दिन रात सतत निगरानी एवं आने जाने वाले प्रत्येक वाहन के चैक करने के निर्देश दिए गए।