अल्मोड़ा: फर्जी डीएम बनकर आरएसआई को दिए तस्दीक जल्दी करने के निर्देश, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा: मैं वंदना डीएम अल्मोड़ा बोल रहीं हूं, ये लोग मेरे खास रिश्तेदार हैं। इनका काम तुरंत कर देना। इस तरह के फोन काल कर अब ठग डीएम बन रहे हैं। जल्द भूमि तस्दीक करवाने के लिए युवक ने फर्जी डीएम का सहारा ले लिया। डीएम के नाम से फर्जी तरीके से महिला की बात राजस्व उप निरीक्षक (आरएसआई) से करवा दी। शक होते ही आरएसआई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

षड्यंत्र रचने का मामला प्रकाश में आया

भिकियासैंण तहसील के क्वैराला के राजस्व उप निरीक्षक पंकज सिंह फर्त्याल ने तहरीर दी। जिसके बाद फर्जी तरीके से अनावश्यक दबाव बनाने के लिए षड्यंत्र रचने का मामला प्रकाश में आया। इससे डीएम की छवि भी धूमिल की गई।

अज्ञात महिला के विरुद्ध धारा 419 के तहत मुकदमा दर्ज

इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने करन और अज्ञात महिला के विरुद्ध धारा 419 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।