अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय उप चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश, आरओ और एआरओ को दिया गया चुनाव प्रशिक्षण

अल्मोड़ा : त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों तेज कर दी हैं। शनिवार को रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

सीडीओ ने अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के दिए निर्देश

शनिवार को पांडेखोला स्थित विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सीडीओ नवनीत पांडे ने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिये।

प्रशिक्षक डॉ. हेम चंद्र जोशी और विनोद राठौर ने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया

इस दौरान अधिकारियों को नामांकन, प्रपत्रों की जांच, नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतदान या मतगणना आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक डॉ. हेम चंद्र जोशी और विनोद राठौर ने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डीडीओ केएन तिवारी, जिला पंचायती राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।