अल्मोड़ा: इंटरसेप्टर पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर चालक को किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज


सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक यातायात के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

वाहन किया सीज-

इसके अंतर्गत प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत आरक्षी ललित बिष्ट द्वारा लोधिया बैरियर के पास शराब के नशे में वाहन संख्या यूके 02 CA 406 पिकअप चलाने पर चालक जीवन लाल पुत्र प्रेम राम निवासी महेंदर बुंगा जिला बागेश्वर को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।