अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आज हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के अकेडमिक ट्रेनिग एवं प्लेसमेंट पार्टनर नगर के लोअर माल रोड स्थित जय श्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को डिग्री एवं डिप्लोमा वितरित किए गए।
फ़र्जी डिग्री मामले में सुर्खियों में आया था काॅलेज-
दरअसल बीते दिनों कॉलेज फर्जी डिग्री देने के मामले में सुर्खियों में आया था। जिसके बाद कॉलेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को डिग्री नहीं मिली है वह जल्द से जल्द आवेदन कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जय श्री कॉलेज विगत 12 वर्षों से विषम परिस्थितियों के बावजूद अल्मोडा में होटल मैनेजमेंट एवं अन्य कोर्सों के माध्यम से पहाड़ के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को रोजगार परक शिक्षा दे रहा हैं।
एसडीएम रहें मौजूद-
इस मौके पर एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान भी मौजूद रहे। साथ ही सीईओ प्रमोद कुमार जोशी, पंकज चन्याल, कृष्ण कुमार, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।