अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में रानीखेत के ऐतिहासिक नर सिंह स्टेडियम मे जय श्रीराम किक्रेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। जय श्रीराम किक्रेट टूर्नामेंट लगभग 6 सालों से इस ऐतिहासिक मैदान मे किया जा रहा है।
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
इस मौके पर आज मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने रिबन काटकर मैच का शुभारंभ किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया गया। तत्पश्चात दोनों टीमो के बीच टाॅस कराकर टूर्नामेंट को शुरु किया गया। वही मैच का टोस केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत ने जीता और फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। इस मैच मे अम्पायर की भूमिका मे सुरेश पाण्डेय, नीरज पाठक रहे व प्रताप जलाल द्वारा सर्कोर की भूमिका निभाई गई। आज प्रथम दिन मोन्ट सिनाय स्कूल गनियाद्योली व केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत के बीच मैच खेला गया। दोपहर बाद दूसरा मैच प्रशासन और जल संस्थान चिलियानौला के बीच खेला जा रहा है।जिसमे मुख्य अतिथि रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत व मोहन नेगी रहें।
यह मिलेगा पुरस्कार
इस टूर्नामेंट मे प्रतिदिन दो मैच आयोजित किये जायेगे। यह पूरा टूर्नामेंट लगभग 18 दिनो तक चलेगा। जिसमे लगभग 36 टीमें प्रतिभाग करेगी। वही प्रथम पुरस्कार के रुप मे 51000 हजार नगद व द्वितीय पुरस्कार के रूप मे 21000 हजार रुपए प्रदान किये जायेगे। इसी क्रम में जय श्रीराम किक्रेट टूर्नामेंट के संयोजक किशन जलाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट का यह छठा सीजन है। इसमे लगभग 36 टीमे यहां पर पहुची है।
रहें उपस्थित
इस अवसर पर दीपक बिष्ट, धर्मेन्द्र अधिकारी, योगेश जलाल, टीका जलाल, दीवान अधिकारी, रोशन अधिकारी, बालम, हरीश भगत, राहुल नेगी, तुलसा, प्रामोद अधिकारी सहित अन्य खेल प्रमी उपस्थित रहे।