पत्रकार डी एस सिजवाली के पिता जशवंत सिंह सिजवाली का 83 की उम्र में निधन हो गया । वह बीते दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । उनकी आत्मा की शांति हेतु नंदा देवी मंदिर कमेटी द्वारा एक शोक् सभा आयोजित की गई । जिसमें उनके व उनके परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।
दोपहर 2 बजे उनके आवास धारानौला से विश्वनाथ घाट को जाएगी शव यात्रा
बता दें कि जशवंत सिंह सिजवाली सन 1985 से
नंदा देवी मंदिर कमेटी से जुड़े थे । वे अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं । उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे उनके आवास धारानौला से विश्वनाथ घाट को जाएगी । हम टीम खबरी बॉक्स की ओर से मृतक आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं । और मृतक के परिवारजनों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं ।
उपस्थित रहे
शोक सभा में मनोज वर्मा किसन गुरुरानी, जीवन नाथ वर्मा, दिनेश गोयल, मनोज सनवाल, हरीश बिष्ट, जीवन गुप्ता, मुन्ना वर्मा, अनूप साह, एल के पंत, तारा जोशी, दिनेश साह, अर्जुन, रवि गोयल, कमलेश व अन्य लोग मौजूद रहे ।