1,657 total views, 2 views today
पत्रकार डी एस सिजवाली के पिता जशवंत सिंह सिजवाली का 83 की उम्र में निधन हो गया । वह बीते दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । उनकी आत्मा की शांति हेतु नंदा देवी मंदिर कमेटी द्वारा एक शोक् सभा आयोजित की गई । जिसमें उनके व उनके परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।
दोपहर 2 बजे उनके आवास धारानौला से विश्वनाथ घाट को जाएगी शव यात्रा
बता दें कि जशवंत सिंह सिजवाली सन 1985 से
नंदा देवी मंदिर कमेटी से जुड़े थे । वे अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं । उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे उनके आवास धारानौला से विश्वनाथ घाट को जाएगी । हम टीम खबरी बॉक्स की ओर से मृतक आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं । और मृतक के परिवारजनों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं ।
उपस्थित रहे
शोक सभा में मनोज वर्मा किसन गुरुरानी, जीवन नाथ वर्मा, दिनेश गोयल, मनोज सनवाल, हरीश बिष्ट, जीवन गुप्ता, मुन्ना वर्मा, अनूप साह, एल के पंत, तारा जोशी, दिनेश साह, अर्जुन, रवि गोयल, कमलेश व अन्य लोग मौजूद रहे ।
More Stories
Health tips: जिम और योगा से भी नहीं घट रहा है वजन, तो आजमाएं यह होममेड ड्रिंक, जानें
मौसम अपडेट: आज ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहें सतर्क, जानें अल्मोड़ा का हाल
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में