आज 15 जून को कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर नीम करौली बाबा सेवा मंडल अल्मोड़ा इकाई द्वारा स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया ।
इतनी चीजों का किया गया वितरण
जिसमें राजकीय किशोरी बालग्रह बख मे सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा कोविड नियमो का पालन करते हुए बच्चों और स्टाफ के लिए फल, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया ।
इतने लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विपिन बिष्ट, हितेश नेगी, पियूष पांडे, कपिल ऐरी, करन ऐरी , जीवन ऐरी, मुन्ना लटवाल, रवि आदि सदस्य मौजूद रहे।