आज श्री लक्ष्मी भंडार क्लब में आयोजित मैत्री कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कंचन बिष्ट व विजय चौहान की टीम ने 29-20 के अंतर से जीता। फाइनल मुकाबले में मनोज साह व भारत बिष्ट की टीम उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी व कोषाध्यक्ष श्री ललित मोहन साह के साथ श्री त्रिभुवन गिरी जी महाराज रहे।
संस्था का उद्देश्य सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी आगे बढ़ाना है-
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी जी ने कहा संस्था का उद्देश्य सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी आगे बढ़ाना है और इसके लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है। श्री तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से जहां युवाओं में निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। वही ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से युवा नशे की प्रवृत्ति से भी बचता है। उन्होंने कहा कि संस्था इस प्रकार के इंदौर प्रतियोगिताओं का आयोजन आगे को भी करते रहेगी और युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने का कार्य करते रहेगी।
इस प्रकार की प्रतियोगिता शहर में व अन्य जगह होनी चाहिए-
कार्यक्रम के संयोजक विनीत बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता शहर में व अन्य जगह होनी चाहिए जिससे युवाओं में एक नए जोश का संचार होता रहे। विनीत बिष्ट ने सभी खिलाड़ियों व सहयोगियों का आभार जताया। निर्णायक की भूमिका में श्री धीरज शाह व यश साह रहे स्कोरर पारस वर्मा रहे।
यह लोग रहें उपस्थित-
इस दौरान पूर्व छात्र महासंघ उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, रोहित साह, प्रशांत वर्मा,अजय बिष्ट, शरद कन्नोजिया,दीपांशु साह, राजा पांडेय, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।