अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्थित कसार देवी के जंगल में आग लगने की खबर सामने आई है।
टीम ने आग पर काबू पाया
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दिन में करीब दो बजे कसारदेवी से सटे जंगल में अचानक आग धधक गई। इससे कसारदेवी से सटे जंगल धू-धूकर जलने लगे। देखते ही देखते आग ने जंगल का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया। आग तेजी से रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगी थी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया कि करीब दो हेक्टेयर जंगल आग की चेपट में आया है। इससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है।