अल्मोड़ा: सुयालबाड़ी में 10 दिवसीय CATC कैंप का आयोजन, सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल को एल्फा कंपनी कमांडर बनने पर मिला गोल्ड

24 यूके बालिका वाहिनी द्वारा  17 जून से  26 जून तक जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में 10 दिवसीय CATC कैंप का आयोजन किया गया ।  जिसमें 10 कॉलेजों द्वारा  एवं 4 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया  गया । आयोजित  कैंप में कैडेटस ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया । इस कैंप में एसएसजे कैंपस द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।

रस्साकस्सी में 7 गोल्ड मेडल व वॉलीबॉल में 6 गोल्ड मेडल प्राप्त हुए

जिसमें रस्साकस्सी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एसएस जे कैंपस द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर रस्साकस्सी में 7 गोल्ड मेडल व वॉलीबॉल में 6 गोल्ड मेडल, समूह नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 10 सिल्वर मेडल प्राप्त किए गए । नेहा ममगई को एकल गायन में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ब्रॉन्ज मेडल , दौड़ में मनीषा रावत को प्रथम व रंजना टम्टा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ ।

रेनू बिष्ट को उत्कृष्ट योगा करने के लिए गोल्ड मेडल से पुरुस्कृत किया गया

ड्रिल में भी सार्जेण्ट लिपाक्षी बिष्ट को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सिल्वर मेडल व अंडर ऑफीसर खुशबु दोसाद तथा सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त  हुआ । रेनू बिष्ट को उत्कृष्ट योगा करने के लिए गोल्ड मेडल से पुरुस्कृत किया गया तथा साथ ही सीनियर अंडर ऑफिसर निहारिका कपिल को 2nd best cadet of CATC  का पुरुस्कार प्राप्त करने पर ट्रॉफी प्रदान की गई ।
सीनियर अंडर ऑफीसर निहारिका कपिल को एल्फा कंपनी कमांडर बनने पर गोल्ड मेडल दिया गया । 

कैडेट्स ने इनको दिया अपनी सफलता का श्रेय

कैडेटस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कमान अधिकारी कर्नल मनोज कुमार कांडपाल सर व अपनी एसोसिएट एन सी सी ऑफीसर लैफ्टिनैंट (डॉ.) ममता पंत मैम को दिया और कहा कि उन्हीं के दिशा निर्देशन में आज हमारे एसएसजे कैंपस द्वारा यह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । कैडेट्स ने कहा कि हमारी एसोसिएट एन सी सी ऑफीसर ले. ( डॉ . ) ममता पंत मैम द्वारा हमेशा कैडेट्स का उत्साहवर्धन कर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है ।  उनके दिशानिर्देशन में हर एक कैडेट्स की प्रतिभा में निखार आएगा और वे अपने कार्य क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएंगे ।