अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज से खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। जिसमें खेल महाकुंभ के तहत दौड़ आयोजित हुई।
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित न्याय पंचायत खत्याड़ी की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दीप जलाकर किया। खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट निकाल मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद प्रतियोगिताएं हुई। बालक-बालिकाओं की खो-खो, दौड़ समेत तमाम खेल हुए। आज स्टेडियम में अंडर 17 बालक बालिका वर्ग में 600 मीटर तथा 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमे बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पलक भंडारी, द्वितीय स्थान हर्षिता बिष्ट तथा तृतीय स्थान खुशी रावत ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु गोस्वामी, द्वितीय स्थान योगेश मेहता तथा तृतीय स्थान रविन्द्र लटवाल ने प्राप्त किया। कैबिनेट मंत्री तथा अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
खिलाड़ियों को मिलेगी मदद
कैबिनेट मंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए राज्यभर में चयनित हुए 2049 बालक एवं बालिकाओं को खेल उपकरण तथा छात्रवृति की धनराशि कुल रु0 24588000 ( दो करोड़ पैंतालीस लाख अठ्ठासी हजार रुपए ) की धनराशि भी डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में डाली। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।
रहें मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, विशेष प्रमुख सचिव उत्तराखंड शासन अमित सिन्हा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान, जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश कनवाल, गीता मेहरा, बीएस मनकोटी, राहुल खोलिया, नवीन बिष्ट, आनंद सिंह कनवाल, नवीन वर्मा, हितेश नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।