अल्मोड़ा: बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में चयनित होने वाले देश के अब तक के सबसे युवा शटलर बने लक्ष्य सेन


     
उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा शटलर लक्ष्य सेन ने विगत वर्ष में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर ऊंचे लक्ष्य की ओर अपने कदम बढ़ा दिये हैं। जिसके बाद अब लक्ष्य सेन बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में चयनित होने वाले देश के अब तक के सबसे युवा शटलर बन गये हैं।

उत्तराखंड बैडमिंटन के लिए एक बड़ी उपलब्धि-

यह टूर्नामेंट आगामी 1 से 5 दिसंबर तक तक बाली द्वीप समूह (इंडोनेशिया) में आयोजित हो रहा है। जिसमें वर्ष भर में किये गये प्रदर्शन के आधार पर दुनिया के टॉप आठ शटलर प्रतिभाग करते हैं। लक्ष्य सेन का इतनी कम उम्र में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाना निश्चित तौर पर उत्तराखंड बैडमिंटन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।