3,171 total views, 4 views today
चीन में एक बार फिर कोरोना महामारी अपने पैर पसार रहा है। एक बार हालात और खराब होने लगे हैं। जिसके चलते चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। जिसके लिए देश में बढ़ते मामलों के लिए डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
चीन में फिर आया कोरोना-
चीन में हालात बहुत खराब हो रहे हैं। चीन में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसे देखते हुए सरकार ने लाकडाउन लगा दिया है। वही अब 40 लाख की आबादी वाले लान्झू शहर में भी लॉकडाउन लागू कर दिया है। चीनी सरकार संक्रमणों पर रोक लगाने के लिए एक सख्त जीरो-कोविड नीति पर जोर दिया जा रहा है।वही चीन के गांसू प्रांत में सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप