अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी में आयोजित हायलो ओपन प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल में पंहुच गए है।
क़्वाटर फाइनल में पंहुचे लक्ष्य सेन-
इस संबंध में उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया। उन्होंने बताया कि लक्ष्य ने पहले दौर में फ्रांस के खिलाड़ी वांग को सीधे सेटों में 21-17 व 21-14 के अंतर से परास्त किया। वहीं दूसरे दौर में चाइना के विश्व 11 वीं रैंक प्राप्त वांग तजु वी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहली जगह बना ली है।