रूड़की: आज शाम करीब चार बजे यूपी रोडवेज की एक बस रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार बस बेकाबू हो गई और कई वाहनों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि हादसे में वाहन सवार लोग बाल-बाल बच गए।
जान-माल का नहीं हुआ नुकसान
जानकारी के मुताबिक सोलानी पुल के पास तेज रफ्तार बस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इसके बाद दो बाइक सवारों को भी रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। बाइक सवार दूर छिटक कर गिर गए। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।गनिमत रही की किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं और जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इतना सब होने के बाद भी चालक ने बस की रफ्तार कम नहीं की और बस को हरिद्वार की ओर ले गया।इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अमर चंद शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।