अल्मोड़ा: यहां जिला अस्पताल में भर्ती युवक के साथ लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है । हालांकि अभी तक पुलिस को लिखित तौर पर कोई तहरीर नहीं सौंपी गयी है । युवक का कहना है कि इसके सम्बन्ध में जल्दी ही लिखित तहरीर दी जाएगी ।
यह था मामला
युवक महेंद्र राम 36 वर्षीय पुत्र जसोद राम हवालबाग ब्लॉक के थपनियां गांव का निवासी है ।
युवक ने बताया कि वह गुड़गांव की किसी निजी कंपनी में काम करता है । 30 अक्टूबर को वह अपने रिश्तेदारों के साथ दिवाली मनाने गाँव आ रहा था । हल्द्वानी पहुँचने के बाद उसके रिश्तेदार अपने घर की ओर ग्राम सिलाड़ दौलाघट बस से अपने घर को चले गये । तभी महेंद्र ने एक ऑल्टो बुक की और वह उसमे बैठ गया । महेंद्र ने बताया कि ऑल्टो में उसके अलावा दो तीन लोग और बैठे हुए थे । उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला कर पिला दिया । इसके बाद वह बेहोश हो गया । और होश आने पर उसने खुद को अस्पताल में पाया । भर्ती कराने वाले व्यक्ति भी अज्ञात है ।
40 हज़ार की नगदी गायब
वहीँ युवक का कहना है कि उसके 2 फ़ोन और 40 हज़ार रूपये और बैग भी गायब है । महेंद्र के चेहरे में और शरीर में भी कई चोट के निशान हैं ।