March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी में अभी तक कर्नल कोटियाल का ही टिकट हुआ फाइनल,जनता को न करें भ्रमित- भुवन चन्द्र जोशी

 3,852 total views,  2 views today

अल्मोड़ा में भुवन चन्द्र जोशी आम आदमी पार्टी द्वारा कहा गया है कि आम आदमी पार्टी में दूसरी पार्टियों से आये लोगो द्वारा मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य श्रोतो के माध्यम से ये झूट प्रसारित हो ही रहा है, जब की अभी तक केवल कर्नल कोटियाल जी का टिकट फाइनल हुआ है,  और किसी का नही,कौन लड़ेगा, कहाँ से लड़ेगा ये प्रक्रिया बहुत जटिल होती है, आम आदमी पार्टी में, अगर कोई भी ये लिखता है, कहता  है, नारे लगवाता है तो वो आदमी पार्टी और अरविंद जी दोनो के खिलाफ है।

कही यह बात-

उन्होंने कहा कि जनता को समझना होगा, जो अभी अपने लालच के चलते, अपने को जबरदस्ती प्रत्याशित घोषित कर रहा है ये अलग अलग माध्यमों से करवा रहा है, वो अभी से अपनी विधानसभा की जनता से झूठ बोल रहा है, उसका विश्वास जनता अपने रिस्क पर करे, आम आदमी पार्टी में दावेदारों से दावेदारी फार्म भरवाया जाएगा, अधिक दावेदार होने पर प्रत्येक बूथ से 30 से 50 लोगो के हस्ताक्षर लिए जाएंगे, जो दावेदार इस प्रक्रिया में सही होगा उसे प्रत्याशी बनाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी इसकी नहीं लेती कोई जिम्मेदारी-

आम आदनी पार्टी इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है। समाचार पत्र के संवंदाता, संपदक् सावधान r रहे हैं और अपने माधयम से जनता को गुमराह न करे, चाहे कोई कुछ भी बोले, जिम्मेदार समाचार पत्रों से अनुरोध है की पहले पुख्ता जानकारी प्राप्त कर लें फिर छापें। उन्होंने आगे कहा कि जनता को गुमराह करना नहीं चाहिए। चुनाव प्रत्याशी हो सकने, घोषणा होने और असल में प्रत्याशी होने में थोड़ा सा अंतर होता है। राजनीति में घबराहट, और जल्दबाजी किस बात की।

रखना होगा संयम-

सभी साथी जो लोग अभी आप पार्टी में नए नए आये हैं, और जो भी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं, उन्हीं थोड़ा संयम रखना होगा, जब तक पार्टी कार्यकर्ता और जनता से पूछ कर, सर्व सम्मति से हर सीट पर अपना अधिकारिक प्रत्याशी घोषित नहीं करती है।