4,779 total views, 18 views today
उत्तराखंड के किच्छा से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां दहेज मांग का मामला सामने आया है। यहां ससुराल वालों ने दहेज की मांग के लिए नववधू के साथ मारपीट की।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार निमरा खान पुत्री रिजवान खान निवासी ग्राम दरऊ किच्छा ने पुलिस को तहरीर में कहा कि उसका निकाह बीती 28 नवंबर को रावेज खान पुत्र जरीन खान निवासी खजुरिया पनवडिया बिलासपुर रामपुर के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसकी सास नाजमा, जेठानी शाईस्ता, नन्द सना, नाजिश, जेठ शब्लू, ननदोई नदीम, ससुर जरीन खान ने उसे फर्श पर बैठा दिया एवं दहेज में एसी, कार, बुलट मोबाइक नहीं देने के ताने देने लगे और कहा कि अपने बाप और भाई फोन कर दहेज में एसी, कार, बुलट मोबाइक एवं ढ़ाई लाख रुपये मांगो, नहीं तो निमरा का तलाक करवा देंगे। निमरा ने कहा कि उसके मायके वाले गरीब है। इसलिए वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकते है। जिस पर उसके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
पुलिस ने मुकदमा कायम किया-
नववधू ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दहेज की खातिर मारपीट एवं तीन तलाक देने के आरोप में मुकदमा कायम कर दिया है।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार