April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: लक्ष्य सेन ने योनेक्स इंडिया बैडमिंटन ओपन -2022 का ख़िताब किया अपने नाम


दिनांक 11 से 16 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित पाँच लाख डॉलर की ईनामी योनेक्स इंडिया बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज  -2022 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल का ख़िताब जीत कर सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनकर नया इतिहास रच दिया है।

लक्ष्य सेन ने जीता खिताब-

फ़ाइनल में लक्ष्य की टक्कर विश्व विजेता सिंगापुर के लोह किन यूव से हुई। लक्ष्य सेन ने लोह किन यूव को 24-22,21-17 से सीधे सेटों में हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। लक्ष्य सेन ने अपने पिता व कोच डी के सेन की अगुआई में लगातार दूसरा पदक जीत लिया है। इससे पहले उनकी अगुवाई में पिछले महीने स्पेन में वर्ल्ड चैम्पीयन्शिप में भी एतिहासिक कांस्य पदक जीता था।

प्रदेश व उनके गृह जनपद में ज़बरदस्त ख़ुशी की लहर-

लक्ष्य की ऐतिहासिक सफलता पर प्रदेश व उनके गृह जनपद में ज़बरदस्त ख़ुशी की लहर है। ग्रह जनपद में बैड्मिंटन हाल में खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने मिष्ठान वितरण किया। लक्ष्य सेन के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड परिवार, खेल प्रेमिओं व खिलाड़ियों ने तथा ग्रह जनपद से लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक,शेखर लखचोरा,गोकुल मेहता, नंदन रावत ए एन एस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्तियल ,राकेश जैसवाल,डॉ संतोष बिष्ट, डॉ दुर्गापाल, ज़िला खेल अधिकारी बलदिया जी, अरुण बांग्याल, क्रिकेट कोच लियाक़त अली , वोलीबोल कोच श्याम भट्ट , बॉक्सिंग कोच भंडारी , मयंक कपूर ,विजय प्रताप, डी के जोशी ,प्रतीक मेहरा ,राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश गौरव भट्ट, हरीश भंडारी, धवल तिवारी, वैष्णवी, अरविंद जोशी, दीपक चंद्र ,समेत सभी खेल प्रेमियों ने लक्ष्य व उनके व भारतीय टीम के  कोच डी के सेन व उनकी माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की।