आज दिनांक 23.10.2021 को लमगडा़ पुलिस द्वारा एक व्यक्ति जिसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गैर जमानती वारंट हुआ था जारी
जानकारी के मुताबिक उ0नि0 सौरभ भारती द्वारा 01 नफर वारण्टी महेन्द्र सिह रावत पुत्र दीवान सिह रावत निवासी ग्राम लमटाना थाना लमगड़ा अल्मोड़ा को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति के विरूद्ध मा0 न्यायालय अल्मोड़ा द्वारा फौ0 वाद संख्या-5068/2016 धारा-138 NI ACT के तहत गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सौरभ कुमार भारती प्रभारी थानाध्यक्ष लमगड़ा, कानि0 207 ना0पु0 योगेश गोश्वामी, कानि0 12 नापु0 राजेन्द्र वर्मा शामिल रहे।