अल्मोड़ा: लमगड़ा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है । जिसके बाद वारंटी मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
शहरफाटक तिराहे से गिरफ्तार
दिनांक 29.03.2022 को उ0नि0 सुनील धानिक हमराही कानि0 गोविन्द सिंह,कानि0 दीप चन्द्र के द्वारा मा0 न्यायालय सिविल जज (सी0डि0) अल्मोड़ा द्वारा जारी गैरजमानती वारण्ट फौ0वा0सं0 33/2019 धारा 3/181/66/192/146/196/39/192/179(1)207MV ACT बनाम नारायण राम के अनुपालन में वारंटी नारायण राम पुत्र हरी राम निवासी-बरम पोस्ट-रज्यूड़ा थाना-लमगड़ा जिला अल्मोड़ा को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर शहरफाटक तिराहे से गिरफ्तार किया गया जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।