March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: परीक्षाओं की संशोधित समय सारणी वेबसाइट में जारी

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि शैक्षिक सत्र: 2021-22 बीएससी/बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर और बीएससी/बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं की संशोधित समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जारी की गई है। उपरोक्त सेमेस्टर के विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं की संशोधित समय सारिणी देख सकते हैं।

विद्यार्थियों की परेशानियों को विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा ठीक

उन्होंने यह भी कहा है कि जिन बच्चों के परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने से दिक्कतें हो रही हैं या उनके द्वारा गलत विषयों को भर दिए जाने से परेशानी हुई है, शुल्क जमा  नहीं हो पा रहा है,इंटरनेट संबंधी समस्या आ रही है तो उन बच्चों को घबराने के आवश्यकता नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों की परेशानियों को विश्वविद्यालय द्वारा ठीक किया जा रहा है।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थी को कोई शुल्क देय नहीं होगा

प्रो जोशी ने आगे बताया कि यदि छात्र विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति पाना चाहता है तो उसे सूचना अधिकारी,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के नाम संबोधित प्रार्थना और परीक्षा प्रवेशपत्र की छायाप्रति भेजनी होगी, उसके साथ ही 10 रुपये का पोस्टल आर्डर/ड्राफ्ट/नकद राशि का भुगतान विश्वविद्यालय फीस काउंटर पर काटकर रसीद संलग्न कर भेजना होगा। उत्तर पुस्तिका की प्रति पाने के लिए लोक सूचना अधिकारी के नाम 64 रुपये का भुगतान भी करना होगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थी को कोई शुल्क देय नहीं होगा, बशर्ते कि उसे गरीबी प्रमाण पत्र की छायाप्रति को प्रस्तुत करना होगा।