रविवार को गणपति विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। भक्तगण नाचते गाते शोभायात्रा निकाल कर क्वारब पहुंचे, जहां गणपति बप्पा के जयकारों के साथ भक्तों ने श्रद्धा भाव से कोसी एवं सुयाल नदीं के तट पर मूर्ति का विसर्जन किया ।
भव्य रूप से आयोजित हुआ गणेश महोत्सव
अल्मोड़ा के ऑफिसर्स कॉलोनी गणपति समिति की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव का भव्य रूप से आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रम बोरा निवास ऑफिसर्स कॉलोनी में धूम धाम से संपन्न हुए ।
कीर्तन भजन से माहौल और भक्तिमय बना दिया
अल्मोड़ा के ऑफिसर्स कॉलोनी गणपति समिति की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव धूम धाम से मनाया गया । 31 अगस्त को गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना की गई । इस बीच भक्तों का तांता लगा रहा भक्तों ने कीर्तन भजन से माहौल और भक्तिमय बना दिया । अखंड रामायण पाठ का 3 सितंबर से 4 सितंबर तक आयोजन हुआ तत्पश्चात आज महायज्ञ और भोग भंडारा का आयोजन हुआ। भोग भंडारा में काफी संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इसके बाद भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष लगाते हुए शोभा यात्रा निकाली तत्पश्चात क्वारब पहुंचकर कोसी और सुयाल नदी के तट पर भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ मूर्ति को विसर्जित किया ।