एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों /यातायात निरीक्षक/इंटरसैप्टर प्रभारी को जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से / रैश ड्राइविंग करने वालें लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है ।
वाहन चालक गिरफ्तार वाहन सीज
दिनांक 02/09/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 उमेश चंद्र ,का0 ललित बिष्ट द्वारा कैंट रोड अल्मोड़ा पर चैकिंग के दौरान बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल जो बहुत तीव्र गति से आ रही थी , को रोककर चैक किया एवं वाहन चालक का एल्कोमीटर टेस्ट किया तो वाहन चालक दीपक कार्की पुत्र राजेंद्र सिंह कार्की निवासी चौनली, विश्वनाथ अल्मोड़ा को बिना ड्राइविंग लाइसेंस, शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया ।
अन्य 02 स्कूटी सीज
कैंट एरिया में चैकिंग अभियान के दौरान ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट के रैश ड्राइविंग कर रहे युवको पर कार्यवाही करते हुए 02 स्कूटी सीज की गई।