इस बार रक्षा बंधन के त्योहार को मनाने के तय दिन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है । इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार 11 और 12 अगस्त दोनों दिन पड़ रहा है । जिस वजह से आमजन अभी तक असमंजस में हैं ।
12 अगस्त को पूर्व की भांति बंद रहेगी बाजार
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह अल्मोड़ा ने कहा की अल्मोड़ा बाजार राखी के अवसर पर 12 अगस्त को पूर्व की भांति बंद रहेगा । राखी, मिठाई और सब्जियों की दुकानें खुली रहेगी । रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन से राखी बधाने अपनी बहनों के पास जाते हैं, इस साल 12 अगस्त को 7 बजे से पहले जनेऊ धारण करनी है उसके पश्चात राखी बांधी जाएगी ।