स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सोमवार को श्री श्री मां आनंदमई पब्लिक स्कूल धौलछीना में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विभिन्न प्रांतों की नृत्य के माध्यम से झलक प्रस्तुत की
महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख खुशबू पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ स्वागत गीत तथा ईश्वर वंदना की प्रस्तुति के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा पहाड़ी नृत्य, झोड़ा चाचरी, गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी तथा देश के विभिन्न प्रांतों की नृत्य के माध्यम से झलक प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त देशभक्ति गीतों तथा भाषणों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की
इस दौरान मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा छात्रों को देश प्रेम की भावना जगाने का संदेश दिया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान खंड विकास अधिकारी हेम चंद्र कांडपाल , पूर्व खंड विकास अधिकारी कृपाल सिंह भोज, अध्यक्ष विद्यालय एसोसिएशन दरवान सिंह रावत, व्यवस्थापक चंदन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा सचिव कुंदन सिंह मेहरा, भुवन पांडे, जमन सिंह, चंदन बोरा, बिशन सिंह, आनंद सिंह, धन सिंह, गोविंद सिंह, नथीराम नौटियाल ,मोहन सिंह, चंदन सिंह, पूरन सुप्याल, हरीश सिंह, संदीप किर्मोलिया आदि लोग मौजूद रहे।
3 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की
इससे पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया। तथा मनरेगा के तहत निर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण कर झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राईका धौलछीना को फर्नीचर खरीदने तथा श्री श्री मां आनंदमई मोंटेसरी स्कूल को भवन मरम्मत के लिए 3 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की। ब्लाक प्रमुख खुशबू पांडे ने आनंदमई पब्लिक मोंटेसरी स्कूल को ₹2 लाख फील्ड निर्माण हेतु देने की घोषणा की।