March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जी.जी.आई. सी. की होनहार छात्रा संस्कृति बिष्ट को उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में टॉप-20 में आने पर किया गया सम्मानित

आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर जी.जी.आई. सी. की होनहार छात्रा को उत्तराखंड बोर्ड के 10 वी कक्षा में अपने प्रदेश में टॉप-20 में आने पर उन्हें जिलाधिकारी  द्वारा व सांसद अजय टम्टा की उपस्थिति में सम्मानित किया गया संस्कृति बिष्ट जीजीआईसी अल्मोड़ा की छात्रा है उनकी  इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल हैं ।

अन्य कार्यक्रमों में भी अव्वल है संस्कृति

विद्यालय की प्रधानाचार्या सावित्री टम्टा ने बताया कि संस्कृति शुरू से ही पढ़ाई में होनहार छात्रा रही है ।  उन्होंनें इससे पहले 8 th में भी स्कूल टॉप किया था उन्होंने बताया कि वो पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी अव्वल रहती है । कु०संस्कृति पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य-ग्राम माल गणेश बिष्ट की सुपुत्री है एवं माता श्रीमती सुनीता बिष्ट ग्रहणी है । वह वर्तमान में समस्त विद्यालय अभिवावक   शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी है । जो कि 2018 से लगातार अध्यक्ष के लिए चुने जा रहे हैं । इसके साथ  ही वो टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा एवं कुमाऊँ महासंघ टैक्सी यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भी हैं । गणेश सिंह बिष्ट ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय शिक्षिकाओं को दिया । उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाने की होड़ लगी है । जबकि प्राइवेट स्कूल की शिक्षिक की अपेक्षा सरकारी शिक्षिक ज्यादा प्रशिक्षित एवम कुशल अनुभवी होते हैं । उन्होंने सभी अभिवावकों से बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में सरकारी स्कूल में पढ़ाने की अपील की है ।

भविष्य में सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करनी चाहती है संस्कृति

इधर संस्कृति ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करनी चाहती है । संस्कृति ने इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षिकाओं व अपने माता पिता को दिया ।