अल्मोड़ा: अल्मोड़ा होटल मैनेजमेंट संस्थान में 29 छात्रों ने लिया प्रवेश, 03 सितंबर से बची सीटों में ओपन काउंसिलिंग होगी शुरु

जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में नव सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली और दूसरी ऑनलाइन काउंसिलिंग के आधार पर 60 सीटों में से 29 सीटों में काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। शेष 31 सीटों में आगामी 3 से 13 सिंतबर तक ओपन काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बची 31 सीटों में संस्थान की ओर से ओपन काउंसिलिंग शुरू की जाएगी

    उत्तराखंड तकनीकी विवि की ओर से आयोजित ऑनलाइन काउंसिलिंग में अब तक 29 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। बची 31 सीटों में संस्थान की ओर से ओपन काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। ओपन काउसिलिंग 3 से शुरू होकर 13 सितंबर तक संस्थान में आयोजित की जाएगी। संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र मर्तोलिया ने बताया कि पिछली बार 60 सीटों के लिए 55 छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश मिला था और पांच सीटें खाली रही थी। लेकिन इस बार मैनेजमेंट संस्थान के शिक्षक इस प्रयास में लगे हैं कि काउंसिलिंग के दौरान अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को यहां प्रवेश मिल सके।

शिक्षकों को नहीं मिला सेवा विस्तार

होटल मैनेजमेंट संस्थान में कार्यरत आठ शिक्षकों को अभी तक सेवा विस्तार नहीं मिल पाया है। जबकि उत्तराखंड तकनीकी विवि के ओर से बीते 22 अगस्त के कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन सेवा विस्तार के चलते अब तक कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी है। शिक्षकों को सेवा विस्तार नहीं मिलने से संस्थान में पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। हालांकि संस्थान की ओर से एक सितंबर से नियमित कक्षाएं शुरू करने की बात जा रही है।