डॉ० शमशेर सिंह बिष्ट स्मृति आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई । बैठक में आगामी 22 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियाँ की गई ।
पर्यावरण सहित राज्य के मुद्दो पर लडते रहे डॉ शमशेर सिंह बिष्ट
इस अवसर पर लोगों से संवाद स्थापित करते हुए पूरन चन्द्र तिवारी, विशन दत्त जोशी , एड. जगत रौतेला , जंगबहादुर थापा , दयाकृष्ण काण्ड़पाल, अजयमित्र ने कहा कि जन नायक ड़ा शमशेर सिंह के नेतृत्व मे जब पहली बार उत्तराखण्ड बन्द का आह्वान किया गया तब से लेकर अब तक डा शमशेर सिंह बिष्ट व वाहिनी के केन्द्र मे जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे हमेशा रहे । वह पर्यावरण सहित राज्य के मुद्दो पर लडते रहे ।

सेवायॅ होटल अल्मोड़ा में प्रातः 11.30 से प्रारम्भ होंगे कार्यक्रम
यह कार्यक्रम भी ग्लोबल वार्मिंग से भविष्य मे नदियो पर आ रहे संकट तथा राज्य मे पिछले बाइस साल से सरकारी नौकरियों पर कामकाज में भष्टाचार पर केन्द्रित होंगा । यह सम्मेलन जनपक्षीय सम्मेलन है जिसमें सभी दलों के सामाजिक सोच को मुखर होकर उठाने वाले कार्यकर्ताओं व प्रतिष्ठित लोगो को आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम सेवायॅ होटल अल्मोड़ा में प्रातः 11.30 से प्रारम्भ होगा ।