अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव : स्टेडियम में सांय 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, पुतलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरस्कारों की घोषणा

अल्मोड़ा महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में किया गया ।  इस वर्ष दशहरा महोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए समिति द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं  समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की ने बताया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका पार्किंग स्थल से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।  प्रातः 11:00 बजे से दुर्गा समितियो द्वारा दुर्गा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली जाएगी उसके पश्चात 1:00 बजे से पार्किंग स्थल पर सभी पुतले एकत्र होंगे तथा वहां से बाजार होते हुए पुतले स्थानीय स्टेडियम पर पहुंचेंगे जहां पर पुतला दहन कार्यक्रम होगा ।

प्रथम, द्वितीय तृतीय को मिलेगी इतनी धनराशि

स्थानीय स्टेडियम में सांय 7:00 से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न स्कूलों की बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को ₹20000 द्वितीय 15000 और तृतीय को ₹10000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी । इसके अतिरिक्त योग निलियम संस्थान के बच्चे द्वारा योग की शानदार प्रस्तुति की जाएगी ।  तथा रात्रि 8:30 बजे से इंडो फ्यूजन बैंड दुबई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

पुतलों में भी की गई पुरस्कार की घोषणा

इस वर्ष पुतलों में पुरस्कार की भी घोषणा की गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरस्कार 11,000 और तृतीय पुरस्कार ₹5100 रखा गया है इसके  अतिरिक्त दुर्गा समितियों पुतला समितियों रामलीला कमेटियों को ₹2100 धनराशि की घोषणा की गई है । जो धनराशि दशहरा समाप्ति के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दी जाएगी ।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर दशहरा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश गुरुरानी , सचिव मनोज सनवाल, संरक्षक विनोद वैष्णव साह,संयोजक मनोज जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, हरीश कनवाल ,मीडिया प्रभारी दीप जोशी, उपाध्यक्ष किशन लाल, सलमान अंसारी, हर्षित टम्टा, आशीष, पीयूष कुमार, रमेश लाल आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे ।