1,093 total views, 5 views today
लक्ष्मेश्वर में आयोजित दुर्गामहोत्सव में माँ जगदम्बा के दरबार में अष्टमी कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया । महाआरती का आयोजन सांय 6:30 बजे से हुआ । माँ की आरती के पश्चात जाखन देवी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा सुंदर गीतों की प्रस्तुति की गई और स्थानीय छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा भजन एवं नृत्य का आयोजन किया गया । मां की भक्ति में पूरा माहौल जगमगा उठा ।


कार्यक्रम में समिति की मात्र शक्ति द्वारा सम्मानित किया गया
आज कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल,मनीष जोशी, शासकीय अधिवक्ता पुरन सिंह कैड़ा,समिति के संरक्षक हेम चंद्र जोशी, शेर सिंह बिष्ट,रमेश जोशी,कमलपति पांडेय, संयोजक त्रिलोचन जोशी,अध्यक्ष अमित साह (मोनु),सचिव सुनील कर्नाटक, नमित जोशी,पीयूष पांडेय,अभिषेक जोशी,दीवान बिष्ट,हर्षवर्धन तिवारी,विक्रम साह, इशू बोरा,भावेश पांडेय,वीरेंद्र जीना,मनोज जोशी,गौरव पांडेय,मंथन साही, गगन पांडेय,हेमंत पांडेय,दीपक साह, सुनील रावत,नितिन साह, दीपक जोशी को समिति की मात्र शक्ति द्वारा सम्मानित किया गया ।
More Stories
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त
हल्द्वानी: कमरे में बेसुध मिली तीन बच्चों की मां, एसटीएच में मौत
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो बेटे ने कर दी मां की कुल्हाड़ी से हत्या, जंगल से गिरफ्तार