अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
आर्ट ऑफ टाइम मैनेजमेंट विषय पर दिया व्याख्यान
मुख्य वक्ता के रूप में पूरन चंद ने आर्ट ऑफ टाइम मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने समय प्रबंधन की बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आज के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में समय के समुचित सदुपयोग करने की कला पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निर्मला पंत ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद सिंह अधिकारी, डॉ प्रज्ञा वर्मा,डॉक्टर शैली, सुश्री ज्योति किरण,आस्था नेगी, प्रोफेसर वी डी एस नेगी,प्रो के. एन.पांडे, डॉक्टर नीता भारती, डॉ मीनाक्षी,डॉक्टर योगेश मैनाली,डॉ निर्मल कांडपाल,डॉ पुष्पा वर्मा आदि सहित विभाग के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।